मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana MP)

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फॉर्म pdf, क्या है, अंतिम तिथि, लास्ट डेट, मेधावी छात्र योजना 2023-24, लाभ, लाभार्थी, लिस्ट, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर, स्टेटस, कोर्स लिस्ट, लॉगिन ताज़ा खबर (Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana MP) (Online Registration, Form pdf, Application, Last Date, Benefit, List, Eligibility, Documents, Official Portal, Helpline Number, Status, Course, Login, Latest News)

भारत की अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा राज्य में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती रहती हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण योजना शुरू कर दी गई है। इस योजना का नाम मध्य प्रदेश मेधावी छात्र योजना है, जिसका फायदा छात्र और छात्राओ दोनों को ही मिलेगा। इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा पढ़ाई में तेज विद्यार्थियों को ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वह कॉलेज में एडमिशन ले सके और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। आईए इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि मध्य प्रदेश मेधावी छात्र योजना क्या है और मध्य प्रदेश मेधावी छात्र योजना में आवेदन कैसे करें।

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana MP
Contents hide
1 Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2023 MP (मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023)

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2023 MP (मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023)

योजना का नाम मुख्यमंत्री मेधावी छात्र (विद्यार्थी) योजना
राज्य मध्य प्रदेश
किसने शुरू की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थी मध्य प्रदेश के होनहार विद्यार्थी
उद्देश्य पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देना
आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx
हेल्पलाइन नंबर 0755-2553329

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana Kya Hai (मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना क्या है)

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा विद्यार्थियों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा होनहार विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना का फायदा ऐसे विद्यार्थियों को दिया जाएगा, जिन्होंने 12वीं क्लास की एग्जाम में 70% या फिर उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हुए हैं।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना उद्देश्य

आप अच्छी तरह से जानते हैं कि मध्य प्रदेश में पढ़ने वाले कई छात्र हैं, जो अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे 12वीं कक्षा पास करने के बाद कॉलेज में प्रवेश ले सकें। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनके परिवार की आय अधिक नहीं है। जिसमें वे अपने पसंदीदा कोर्स में प्रवेश नहीं ले सकते। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश मेधवी छात्र योजना शुरू की है। यही योजना का मुख्य उद्देश्य है.

मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि योजना

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश के स्कूल में पढ़ने वाले जिन विद्यार्थियों ने 12वीं क्लास की एग्जाम में 70% या फिर उससे भी ज्यादा अंक प्राप्त किए हुए हैं, उनके आगे की पढ़ाई के खर्चे का वहन राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा।
  • ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने सीबीएसई अथवा आईसीएस द्वारा आयोजित 12वीं क्लास की बोर्ड की एग्जाम में 85% या फिर उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हुए हैं, उन्हें ग्रेजुएशन लेवल पर उच्च शिक्षा के सिलेबस में एडमिशन लेने के लिए एजुकेशन फीस गवर्नमेंट के द्वारा दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत छात्रों को सरकारी मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, निजी क्षेत्र और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के सभी चयनित मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने पर सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • गवर्नमेंट के द्वारा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को योजना का फायदा प्राप्त हो सके, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अपनाया गया है।
  • यह आर्थिक सहायता विद्यार्थियों को डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी मोड के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना लाभ

  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जो छात्र ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज में प्रवेश लेंगे, उन्हें इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • योजना की वजह से अब मध्यप्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने को मिलेगी और पढ़ाई करके वह अपने सपने को भी साकार कर सकेंगे तथा अपने परिवार, समाज, देश का नाम रोशन करेंगे।
  • इस योजना के द्वारा गवर्नमेंट उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता के साथ ही प्रोत्साहन भी दे रही है, इससे उनमे आगे पढने के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा।

मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2023 Eligibility

  • मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी विद्यार्थियों के लिए किया गया है।
  • इस योजना के तहत राज्य के मेधावी बालक और बालिकाओं को ही योजना का फायदा दिया जाएगा।
  • योजना के लिए आवेदन करने पर ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल वही छात्र पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹600000 तक है।
  • 12वीं क्लास में 70% या फिर उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी योजना के लिए पात्र हैं।
  • सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित 12वीं क्लास की एग्जाम में 85% या फिर उससे ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी योजना के लिए पात्र हैं।
  • ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी भी योजना के लिए पात्र माने गए हैं।

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2.0

सरकार के द्वारा इस योजना में संशोधन भी किया गया है, जिसके अंतर्गत अब बीपीएल कार्ड धारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले ऐसे विद्यार्थी, जिनके माता-पिता की सालाना इनकम ₹8,00,000 तक है, वह इस योजना के लिए पात्र हैं।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • 10 वीं कक्षा मार्क शीट
  • 12 वीं कक्षा अंक पत्र
  • कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Portal

इस योजना का लाभ जो भी विद्यार्थी पाना चाहते हैं, उन्हें योजना में आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी। इसके लिए अधिकारिक पोर्टल ये हैं।

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना

मेधावी छात्र योजना फॉर्म pdf

इस योजना के लाभार्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फॉर्म की pdf डाउनलोड करनी होगी, तभी आप इसमें नामांकन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Mukhyamantri Medhvi Vidyarthi Yojana 2023 Registration (मेधावी विद्यार्थी योजना पंजीकरण)

  • मध्य प्रदेश मेधवी छात्र योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन विकल्प पर जाने के बाद पोर्टल पर रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज ओपन होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाता है। आपको इस रजिस्ट्रेशन पेज में मांगी जा रही सभी जानकारी को निश्चित जगह में दर्ज करना होता है और फिर घोषणा पत्र को पढ़कर आपको सही का निशान लगा लेना होता है।
  • इसके बाद आपको चेक फॉर्म वेरिफिकेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म को ठीक से जांचना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप एमपी मेधवी छात्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रसूति सहायता योजना मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2023 Last Date

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि जून है। पंजीकरण प्रत्येक वर्ष जून माह में कराया जा सकता है।

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना लॉग इन करें

एक बार जब आप इसमें रजिस्टर कर लेंगे तो आपको एक लॉगिन आईडी मिलेगी जिसके जरिए आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करें

इस योजना में नामांकन करने के बाद आप इसमें लॉग इन करें और उसके बाद आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर कोर्स सूची का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप इसकी पाठ्यक्रम सूची देख सकते हैं।

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना स्टेटस चेक करें

  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं।

रुक जाना नहीं योजना मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश मेधावी विद्यार्थी योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इस लेख के माध्यम से हमने आपको मध्य प्रदेश मेधावी विद्यार्थी योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। अब आगे हम आपको इस योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर भी दे रहे हैं. यह हेल्पलाइन नंबर आपके तब काम आएगा जब आपको योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी होगी या किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करानी होगी। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं।

0755-2553329

होमपेज यहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

FAQ

Q : मेधवी विद्यार्थी योजना के लिए पात्रता क्या है?

Ans : मध्यप्रदेश राज्य में इस योजना का सफल संचालन हो रहा है।

Q : मेधावी छात्रवृत्ति कितनी मिलती है 2023?

Ans : लगभग 1.5 लाख रूपये

Q : एमपी मेधवी छात्र योजना से किसे लाभ होगा?

Ans : मेधावी छात्रों को।

Q : मेधावी छात्र कौन होते हैं?

Ans : जिन्होंने 12वीं कक्षा में 70% से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं।

Q : मध्यप्रदेश मेधावी छात्र योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans : रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा।

Q : मध्यप्रदेश मेधावी छात्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment